top of page

स्तंभन दोष क्या है और इसके लिए किस डॉक्टर से सम्पर्क करें?

  • Menwellnessclinic
  • Mar 2, 2023
  • 6 min read

Updated: Aug 4, 2023



यौन-क्रियाओं में आनंददायक स्थिति अथवा यों कहें कि चरम-सुख की प्राप्ति हेतु पति-पत्नी का लैंगिक रूप से पूर्णरूपेण स्वस्थ होना नितान्त आवश्यक है और इस परिपेक्ष्य में पुरुष की भूमिका का अत्यन्त ही महत्वपूर्ण स्थान है. कहने का तात्पर्य यह है कि शारीरिक और मानसिक रूप के साथ-ही-साथ भावनात्मक रूप से भी पुरुष का पूर्णरूपेण स्वस्थ होना परम आवश्यक है.


परन्तु आज-कल की भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में काम-काज के बोझ तले दबकर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की दशा से बेखबर हो जाता है और बात जब उसके अपने यौन-स्वास्थ्य की आती है तो अज्ञात सामाजिक भय और सहज संकोच की वजह से वह चुप रह जाता है और इसका दुष्परिणाम यह होता है कि वह गुप्त-रोगों से सम्बन्धित अन्य कई प्रकार की बीमारियों से अनावश्यक रूप से ग्रस्त होकर स्वयं को पराजित योद्धा की भांति महसूस करता हुआ आत्मग्लानि का शिकार होकर अनावश्यक चिन्ता करने की वजह से अवसादग्रस्त होकर अपनी जिन्दगी को जंजाल बना बैठता है.


यौन-रोगों में स्तंभन दोष पुरुषों में होनेवाला एक अत्यन्त ही महत्वपूर्ण रोग है जो व्यक्ति को अन्दर-ही-अन्दर खोखला कर देता है और इस वजह से उसकी जिन्दगी नीरस हो जाती है.


ऐसी अवस्था में व्यक्ति को चाहिए कि वह अज्ञात सामाजिक भय और सहज संकोच को त्यागकर किसी कुशल यौन-रोग विशेषज्ञ से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर निःसंकोच होकर खुलकर बात करे ताकि उनके परामर्श और उनकी चिकित्सा से व्यक्ति अपनी समस्याओं से निजात पा सके.


स्तंभन दोष जिसे यौन चिकित्सकीय भाषा के शॉर्ट रूप में "ईडी" कहते हैं, पुरुषों में पाई जानेवाली एक खास यौन-समस्या है और बहुतेरे पुरुषों की एक विशाल आबादी इससे बहुत ही बुरी तरह प्रभावित है.


यह एक ऐसी बीमारी है जो पुरुषों के लिंग में रक्त-प्रवाह के कम होने पर उसे तनाव-रहित कर देती है और व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से इतना कमजोर हो जाता है कि वह यौन-सुख की प्राप्ति हेतु यौन-क्रिया करने लायक रह ही नहीं जाता है. पुरुषों की इसी स्थिति को स्तंभन दोष "ईडी" जैसी गम्भीर बीमारी के रूप में जाना जाता है.


शिश्न के रक्त प्रवाह में रुकावट या नसों को क्षति पहुंचने के साथ ही चिन्ता या भावनात्मक कारणों से भी ऐसी स्थिति के उत्पन्न होने की सम्भावना और भी बढ़ जाती है.


गलत जीवन-शैली, अनावश्यक भाग-दौड़, कार्य-स्थल पर काम के बोझ का प्रभाव, अनुचित आहार-व्यवहार, धमनियों में रक्त-प्रवाह की कमी, हृदय रोग, अनावश्यक चिन्ता, मधुमेह, अवसाद और उच्च रक्त-चाप जैसी बीमारियां भी व्यक्ति को स्तंभन दोष जैसे गम्भीर यौन-रोग की चपेट मे ले लेती है.


किसी भी प्रकार का स्ट्रोक, मधुमेह और अन्य बीमारियों की वजह से लिंग के आवेगों को संचारित करनेवाली नसें बहुत ही बुरी तरह प्रभावित हो जाती हैं और इस वजह से भी व्यक्ति स्तंभन दोष जैसी गम्भीर बीमारी की गिरफ्त में आ जाता है.


हालांकि, धूम्रपान का त्याग, संयमित दिनचर्या, संतुलित व स्वस्थ आहार-व्यवहार, शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक सक्रियता, प्रतिदिन नियमित योग और व्यायाम, गम्भीर रोगों पर नियन्त्रण हेतु प्रतिबद्धता, सुखद नींद की प्राप्ति हेतु उपायों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर हम प्रारम्भिक रूप से इस बीमारी से निजात पा सकते हैं परन्तु इसकी गम्भीरता की वजह से इसके लिए एक कुशल यौन-रोग विशेषज्ञ से सलाह व परामर्श लेना नितान्त आवश्यक है, जिसकी सलाह आपको एक बार फिर से आपकी जिन्दगी को नए रस से सराबोर कर उसे खुशनुमा बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगी और आप पुनः अपनी जिन्दगी में यौन-सुख का परम आनन्द प्राप्त कर पाएंगे.


शरीर में लैंगिक रूप से यौन उत्तेजना नहीं होने पर लिंग नरम होकर टेंढी-मेंढी स्थिति में सिकुड़ जाता है और इतना ही नहीं बल्कि ऋतु-परिवर्तन के समय में होने वाली तनाव की प्रक्रिया में लिंग का आकार-प्रकार भी बदल जाता है जिससे लिंग के योनि में प्रवेश करने की स्थिति में लिंग की धमनियों में जो सख्ती होनी चाहिए जो अनुकूल रक्त-प्रवाह होना चाहिए, वह सम्भव नहीं हो पाता है जिससे लिंग में रक्त के प्रवाह को बाधा पहुंचती है और व्यक्ति लिंग की कठोरता के अभाव में सहवास नहीं कर पाता है जिसकी वजह से वह किंकर्तव्यविमूढ़ होकर अवसादग्रस्त हो जाता है.


अवसाद, चिन्ता और तनाव स्तंभन दोष से उत्पन्न डिप्रेशन का परिणाम भी हो सकता है. अवसाद से ग्रस्त पुरुषों की समुचित रूप से सम्पूर्ण चिकित्सा होनी चाहिए और इतना ही नहीं बल्कि उनका मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी होना चाहिए क्योंकि अवसाद, स्तंभन दोष और हृदय रोग के बीच एक अप्रत्यक्ष सम्बन्ध भी है. यह भी सम्भव है कि स्तंभन दोष अवसाद से उबरने के लिए एंटी डिप्रेशन के इलाज हेतु ली जानेवाली दवाइयों के दुष्परिणाम की वजह से भी हो. ऐसे में लैंगिक तनाव प्राप्त करना कठिन हो जाता है और लिंग उतना दृढ़ नहीं हो पाता है जितना कि इस बीमारी की चपेट में आने के पूर्व सामान्य रूप से हुआ करता था.


हालांकि, बढ़ती हुई उम्र के साथ ऐसा होना तो एक सहज प्रक्रिया है परन्तु ऐसी अवस्था में अनावश्यक विस्तार हो तो व्यक्ति को सचेत हो जाना चाहिए और यथासम्भव इसके उपचार की दिशा में प्रवृत्त होकर किसी कुशल यौन-रोग विशेषज्ञ से सम्पर्क कर निःसंकोच होकर उनसे अपनी समस्याओं पर बात करनी चाहिए क्योंकि उनका सही परामर्श और मार्गदर्शन आपकी जिन्दगी के लिए नितान्त आवश्यक है. ताकि आपके यौन-स्वास्थ्य में सुधार सम्भव हो और आप खुलकर यौन-सुख के चरम आनन्द को प्राप्त कर सकें.


स्तंभन दोष से निजात पाने के लिए उचित समय पर उससे सम्बन्धित संकेतों और लक्षणों को अविलंब जांचने और परखने की नितान्त आवश्यकता है क्योंकि इस बात की संभावना ज्यादा बलवती रहती है कि व्यक्ति में इस रोग से सम्बन्धित कितने प्रकार लक्षण मौजूद हैं, जैसे :- पर्याप्त समय तक के लिए लिंग में तनाव बनाए रखने में उसे किस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, कहीं आत्म-सम्मान की कमी की वजह से तो ऐसा नहीं हो रहा है, कहीं कम सहवास करने की वजह से तो ऐसा नहीं हो रहा है, कहीं शर्मिंदगी या अपराधबोध की भावना की वजह से तो ऐसा नहीं हो रहा है.

इसलिए एक कुशल यौन-रोग विशेषज्ञ इन सभी बिन्दुओं का बड़ी ही सूक्ष्मता और बारीकी से विश्लेषण कर आपकी बीमारी से सम्बन्धित समस्याओं का भली-भांति अध्ययन कर आपका उचित मार्गदर्शन करता है जिससे आप अप्रत्याशित रूप से अपने यौन-स्वास्थ्य में अनुकूल सुधार प्राप्त कर सकते हैं.


इसके लिए यह नितान्त आवश्यक है कि आप किसी कुशल यौन-रोग विशेषज्ञ से सम्पर्क करें ताकि वह आपका शारीरिक परीक्षण कर आपकी बीमारियों के मूल लक्षणों का पता लगा सके और इस दिशा में आपकी भरपूर मदद कर सके. जैसे कि यदि आपका लिंग उम्मीद के मुताबिक संवेदनशील जगहों से स्पर्श होने पर कोई प्रतिक्रिया करता है या नहीं, अगर ऐसा है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि आप तंत्रिका सम्बन्धी किसी गम्भीर समस्या से ग्रसित हों तो ऐसे में वह आपके इस रोग से सम्बन्धित दिशा में आपका उचित उपचार कर सकता है और ऐसा तभी सम्भव है जब आप अपनी यौन-समस्याओं के सम्बन्ध में उनसे निःसंकोच होकर बात कर सकेंगे.


एक कुशल यौन-रोग विशेषज्ञ अपने रोगी से उसकी जीवन-शैली और उसके चिकित्सकीय इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसकी वस्तु-स्थिति को भली-भांति समझने का प्रयास करता है ताकि वह उसका उचित मार्गदर्शन कर सके, इसलिए अपने चिकित्सक से अपने सारे गुण-दोषों को निःसंकोच होकर साझा करें. उनसे अपने नशीली दवाओं के उपयोग, धूम्रपान, शराब के सेवन आदि से सम्बंधित मुद्दों पर खुलकर बात करें क्योंकि अपने चिकित्सक के साथ ईमानदारी से संवाद करना काफी हद तक फायदेमंद ही होता है, ताकि वह आपके उपचार के लिए सर्वोत्तम तरीके से उचित दिशा में आपका मार्गदर्शन कर सके और आप स्वस्थ हो सकें.


एक कुशल यौन-रोग विशेषज्ञ स्तंभन दोष से पीड़ित रोगी का इलाज मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से जुड़कर करता है. जैसे :- यदि किसी पुरुष का शारीरिक परीक्षण और रक्त परीक्षण सामान्य है तो आमतौर पर उसे अच्छी स्थिति में माना जाएगा, बावजूद इसके कि वह स्तंभन दोष का शिकार हो तो सेक्स-थेरेपी से उसके इस दोष से उसको निजात दिलाने में सफलता पाई जा सकती है. हालांकि, सेक्स-थेरेपी भी तभी फायदेमंद साबित हो सकती है, जब स्तंभन दोष पैसों की तंगी, तनावग्रस्त रिश्ते, काम या अन्य चिंताओं के तनाव की वजह से उत्पन्न हो.


स्तंभन दोष की समस्या आमतौर पर तभी सम्भव होती है जब व्यक्ति अक्सर अनचाहे तनाव में होता है, अतिशय व्यस्त होता है या सेक्स के मूड में नहीं होता है परन्तु ऐसी परिस्थिति में भी अगर कोई व्यक्ति फोरप्ले या इंटरकोर्स के दौरान अनवरत संघर्ष करता है, बावजूद इसके, उसके लिंग में अनुकूल कठोरता उत्पन्न नहीं होती है तो उसे अविलंब किसी कुशल यौन-रोग विशेषज्ञ से सम्पर्क करना नितान्त आवश्यक हो जाता है.


जैसे ही कोई व्यक्ति अपने स्तंभन दोष से सम्बंधित स्वास्थ्य के बारे में चिंतित होना शुरू करता है तो बगैर समय नष्ट किए उसे अपनी समस्याओं से निजात पाने के लिए किसी कुशल यौन-रोग विशेषज्ञ से सम्पर्क साधने का प्रयास करना चाहिए ताकि समय रहते स्तंभन दोष का इलाज सम्भव हो सके. स्तंभन दोष का उचित समय पर इलाज करवाना अत्यन्त आवश्यक है और उचित समय पर इलाज करवाने से आपके यौन-स्वास्थ्य में अनुकूल सुधार की सम्भावना भी काफी प्रबल हो जाती है.


अगर आप स्तंभन दोष जैसी गम्भीर बीमारी की गिरफ्त में हैं तो आप अविलंब मोहाली स्थित डॉ. अरोड़ा क्लीनिक में सम्पर्क करें, जहां एक से बढ़कर एक कुशल यौन-रोग विशेषज्ञों की एक बेहतरीन टीम आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं, जहां आप अपनी समस्याओं से मुक्त होकर एक नव-जीवन की शुरुआत कर अपने यौन-जीवन का भरपूर आनन्द प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य कर सकते हैं और इतना ही नहीं आप अपने मानव-जीवन को भी सार्थक कर सकते हैं.


Comentários


Men's Wellness Clinic

©2022 by Men's Wellness Clinic. Proudly created with Wix.com

bottom of page