जानिए सेक्स के दौरान फोरप्ले की अहमियत, बढ़ाएं सम्भोग का मजा
- Menwellnessclinic
- May 16, 2023
- 7 min read

स्त्री और पुरुष के बीच पारस्परिक रूप से होनेवाले सेक्स की प्रक्रिया के दौरान विशेष रूप से स्त्रियों की यौन उत्तेजना में वृद्धि के लिए फोरप्ले करना एक बहुत ही बेहतरीन उपाय होता है क्योंकि ऐसा करने पर स्त्रियों की योनि में प्राकृतिक ल्यूब्रिकेंट्स का निर्माण होना शुरू हो जाता है जिसकी वजह से उनका शरीर सम्भोग करने के लिए पूरी तरह उत्तेजित हो जाता है और फोरप्ले के उपरान्त सेक्स करने के दौरान उन्हें ऑर्गेज्म की प्राप्ति भी बड़ी ही आसानी से सम्भव हो जाती है तथा इसके साथ ही उन्हें सेक्स करने की प्रक्रिया में भरपूर आनन्द की भी प्राप्ति होती है.
फोरप्ले
सेक्स करने से पूर्व बेहतरीन तरीके से फोरप्ले किए जाने पर स्त्रियां बहुत जल्द ही सेक्स करने के लिए उत्तेजित हो जाती हैं इसलिए सेक्स करने की प्रक्रिया को आनन्ददायक बनाने के लिए पुरुष को चाहिए कि वह सेक्स करने की प्रक्रिया में शामिल होने से पूर्व अपनी महिला पार्टनर के साथ बहुत ही बेहतरीन तरीके से फोरप्ले करे
फोरप्ले करने के दौरान इसमें ज्यादा से ज्यादा समय देकर अपनी महिला पार्टनर को पूरी तरह उत्तेजित करने का भरपूर प्रयास करे क्योंकि ऐसा करने से उसकी महिला पार्टनर सेक्स करने के लिए बहुत ही आसानी से उत्तेजित हो जाती हैं और इसके साथ ही उन्हें इस दौरान ऑर्गेज्म की प्राप्ति भी बड़ी ही आसानी के साथ सम्भव हो पाती है.
फोरप्ले करने के क्रम में एक दूसरे के निजी अंगों को छुएं, चूमें, सहलाएं और एक दूसरे के साथ पुरजोर तरीके से आलिंगनबद्ध स्थिति में रहने का भी भरपूर प्रयास करें क्योंकि ऐसा करने से आपकी महिला पार्टनर के मन में आपके प्रति आकर्षण के भाव में वृद्धि होगी और इसके साथ ही उन्हें सेक्स करने के लिए भरपूर उत्तेजना भी बड़ी आसानी से प्राप्त हो पाएगी.
फोरप्ले करने का उद्देश्य ही स्त्रियों की यौन उत्तेजना में वृद्धि करना होता है. ऐसा करने पर स्त्रियों की योनि के अन्दर प्राकृतिक ल्यूब्रिकेंट्स बड़ी ही शीघ्रता से निर्मित होना शुरू हो जाता है जो स्त्रियों के शरीर को सेक्स के लिए तैयार करने के साथ ही उनकी यौन उत्तेजना को बढ़ाने में भी भरपूर मदद प्रदान करता है और इसके साथ ही उन्हें सेक्स करने के दौरान बहुत ही बेहतरीन आनन्द की अनुभूति भी होती है.
बगैर फोरप्ले के सहारे सेक्स करने पर स्त्रियों का शरीर अच्छी तरह से उत्तेजित नहीं हो पाता है और इसकी वजह से उनकी योनि में प्राकृतिक ल्यूब्रिकेंट्स का निर्माण होना भी सम्भव नहीं हो पाता है जिसके कारण सेक्स करने के दौरान उन्हें दर्द की भी अनुभूति हो सकती है जिससे सेक्स करने से प्राप्त होनेवाले आनन्द में व्यवधान भी उत्पन्न हो सकता है और सेक्स करने का सारा मजा किरकिरा भी हो सकता है.
सेक्स करने के पूर्व फोरप्ले करने के कई फायदे भी होते हैं और ऐसा करने से सेक्स करने के दौरान विभिन्न तरीके की मदद भी प्राप्त होती है. जैसे :-
* सेक्स करने के पूर्व फोरप्ले करने पर यौन रूप से उत्तेजित होने के साथ ही हृदय गति और रक्तचाप में अनायास ही वृद्धि हो जाती है जिसकी वजह से जननांगों और रक्त वाहिकाओं में रक्त का प्रवाह काफी तेज हो जाता है.
* सेक्स करने से पूर्व फोरप्ले करने पर जननांगों में रक्त प्रवाह की गति बहुत ही तेज हो जाती है जिसकी वजह से स्त्रियों का शरीर बहुत ही बेहतरीन तरीके से उत्तेजित हो जाता है.
* सेक्स करने से पूर्व फोरप्ले करने पर स्त्रियों के स्तन के आकार में वृद्धि होनी शुरू हो जाती है और इसके साथ ही स्तन का निप्पल भी इरेक्ट हो जाता है जिससे स्त्रियों के मन में सेक्स करने के आतुरता बहुत हद तक बढ़ जाती है.
* सेक्स करने से पूर्व फोरप्ले करने पर स्त्रियों की योनि में जो प्राकृतिक तरीके से ल्यूब्रिकेंट्स का निर्माण होना शुरू हो जाता है उससे सेक्स करना बहुत ही सुखद बन जाता है और किसी प्रकार के दर्द की अनुभूति भी नहीं होती है.
कहने का तात्पर्य यह है कि सेक्स करने से पूर्व फोरप्ले करने पर सेक्स करने के आनन्द में भरपूर वृद्धि होती है इसलिए किसी भी स्त्री और पुरुष को इसके महत्व को जानना और समझना बहुत ही आवश्यक हो जाता है. वैसे तो फोरप्ले करने पर हर किसी को एक समान उत्तेजना की प्राप्ति नहीं होती है बल्कि कुछ स्त्रियों को तो उत्तेजित होने में बहुत ही अधिक समय लगता है.
ऐसे में सेक्स करने से पूर्व फोरप्ले करने की प्रक्रिया में पुरुष को ज्यादा से ज्यादा समय देकर अपनी महिला पार्टनर को पूरी तरह उत्तेजित करने का भरपूर प्रयास करना चाहिए ताकि सेक्स करने के आनन्द में गुणात्मक वृद्धि सम्भव हो सके. इसके लिए स्त्रियों को भी फोरप्ले करने के दौरान अपनी स्वाभाविक झिझक को छोड़कर अपने पुरुष पार्टनर का पूरी तरह साथ देना चाहिए.
सेक्स
सेक्स शब्द को सुनते ही आज के समय में भी हमारे समाज के अधिकांश लोगों को बड़ी ही असहजता महसूस होने लगती है बावजूद इसके कि सेक्स हमारे जीवन का एक ऐसा अभिन्न हिस्सा होता है जिसके बगैर स्त्री और पुरुष दोनों ही का जीवन अत्यन्त ही नीरस हो जाता है क्योंकि शारीरिक और मानसिक सुख की प्राप्ति हेतु यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका होता है.
सेक्स मानव जीवन में ईश्वर प्रदत्त एक बहुत ही अनुपम और अनमोल उपहार है. किसी भी स्त्री और पुरुष के जीवन में उनके बीच शारीरिक सम्बन्ध स्थापित होने पर जिस अनिर्वचनीय और अलौकिक आनन्द की उन्हें प्राप्ति होती है उसका उनके जीवन में बहुत ही अनुपम स्थान होता है क्योंकि स्त्री और पुरुष के जीवन में यही वह सम्बन्ध होता है जिसकी बदौलत उनके बीच आजीवन एक अटूट बन्धन कायम रह पाता है और वह शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक रूप से एक-दूसरे के साथ बहुत ही बेहतरीन स्थिति में जुड़े हुए रह पाते हैं तथा इसके साथ ही वह बड़े ही आनन्दमय वातावरण में अपने जीवन को बहुत ही खुशहाल तरीके से जी पाने में भी कामयाब हो पाते हैं.
स्त्री और पुरुष के बीच पारस्परिक रूप से होनेवाले सेक्स सम्बन्ध में सिर्फ देह ही महत्वपूर्ण नहीं होती बल्कि इसके लिए उनके बीच एक मानसिक तारतम्य का होना भी उतना ही महत्व रखता है क्योंकि उन दोनों के बीच होनेवाले शारीरिक सम्बन्ध की परिधि सिर्फ देह से ही शुरू होकर देह में ही समाप्त नहीं होती क्योंकि उनके बीच जो शारीरिक सम्बन्ध स्थापित होता है वह तो देह से परे भी होता है जो सिर्फ उनकी देह को ही नहीं बल्कि उनके मन प्राणों को भी अपनी ऊष्मा से अभिभूत कर देता है.
किसी भी पुरुष के लिए यह बहुत ही आवश्यक हो जाता है कि वह जब भी अपनी महिला पार्टनर के साथ सेक्स करने की प्रक्रिया में शामिल हो तो उसे अपना ध्यान सिर्फ इंटरकोर्स पर ही न देकर इसकी शुरुआत फोरप्ले के साथ करनी चाहिए ताकि सेक्स को भरपूर तरीके से आनन्ददायक बनाने में वह कामयाब हो सके और इसके लिए उसे फोरप्ले करने पर विशेष रूप से ध्यान देना बहुत ही आवश्यक हो जाता है क्योंकि ऐसा करने पर इस प्रक्रिया में वह स्वयं ही नहीं अपितु उसकी महिला पार्टनर भी भरपूर आनन्द महसूस कर सके ताकि वह जब कभी भी अपनी महिला पार्टनर के साथ सेक्स करने की इच्छा जाहिर करे तो वह सहर्ष ही तैयार भी हो जाए.
सेक्स के दौरान फोरप्ले कैसे बढ़ाएगा पुरुषों की सेक्स ड्राइव
किसी भी स्त्री और पुरुष के जीवन में सेक्स का अत्यन्त ही महत्वपूर्ण स्थान होता है. चाहे उसके जीवन में कितनी भी व्यस्तता क्यों न हो, वह शारीरिक और मानसिक रूप से कितना भी थका हुआ ही क्यों न हो परन्तु अपने जरूरी दायित्वों का निर्वहन करने के पश्चात उसकी दिनचर्या में जो आराम के क्षण आते हैं उस समय वह अपने प्यार का दामन पाने के लिए बहुत ही बेचैन हो उठता है क्योंकि ऐसी स्थिति में उसे दैहिक प्रेम की अत्यधिक ही जरूरत महसूस होती है.
किसी भी स्त्री और पुरुष के जीवन में यह चाहत सदैव ही होती है कि उसका सम्पूर्ण यौन जीवन खुशियों से भरपूर हो परन्तु ऐसा होना सम्भव नहीं हो पाता है क्योंकि आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से कोई भी व्यक्ति इतना त्रस्त हो जाता है कि वह चाहकर भी अपने यौन जीवन को पूरी तरह खुशहाल रख पाने में सक्षम नहीं हो पाता है और उसका जीवन अत्यन्त ही नीरस और उबाऊ हो जाता है.
ऐसी परिस्थितियों में यह नितान्त रूप से आवश्यक हो जाता है कि व्यक्ति पूरी मानसिक दृढ़ता के साथ अपनी दिनचर्या को संयमित और सन्तुलित करने का भरपूर प्रयास करे और इसके लिए उसे प्रतिदिन नियमित रूप से योग, ध्यान और व्यायाम को भी अपनी दिनचर्या में अपनाने की कोशिश करनी चाहिए तथा इसके साथ ही उसे स्वस्थ, सन्तुलित और विटामिनयुक्त पौष्टिक आहार का नियमित रूप से सेवन भी करना चाहिए ताकि वह अपने जीवन में एक खुशहाल यौन जीवन जी पाने में सक्षम हो सके.
जब भी कोई स्त्री और पुरुष एकान्त में हों तो उन्हें अपनी तमाम चिन्ताओं को अपने से दूर रखते हुए एक दूसरे से लिपट कर प्यार भरी बातें करने की कोशिश करनी चाहिए और एक दूसरे के मनोभावों को भी समझने का प्रयास करना चाहिए और आपसी सहमति से फोरप्ले करते हुए सेक्स करने के लिए भरपूर उत्तेजना को पारस्परिक रूप से प्राप्त करने का भी प्रयास करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से मानसिक थकावट को दूर कर पाने में काफी हद तक मदद मिलती है और सेक्स करने की प्रक्रिया भी काफी आसान हो जाती है तथा इसके साथ ही सेक्स करने पर बहुत ही बेहतरीन आनन्द की अनुभूति भी होती है.
सेक्स करने से पूर्व फोरप्ले करने पर सेक्स करने के दौरान अगर व्यक्ति शारीरिक रूप से किसी भी प्रकार की कमियों का शिकार भी होता है तो उन क्षणों में वह कमियां उस पर हावी नहीं हो पाती हैं और व्यक्ति भरपूर यौन सुख का आनन्द बड़ी ही सहजता से प्राप्त कर पाने में सक्षम हो जाता है तथा वह अपनी सेक्स ड्राइव को भी बढ़ा पाने में कामयाब हो जाता है. इसलिए किसी भी स्त्री और पुरुष को सेक्स करने की प्रक्रिया के दौरान अपनी सेक्स ड्राइव बढ़ाने के लिए सेक्स करने से पूर्व निश्चित रूप से फोरप्ले अवश्य करना चाहिए ताकि यौन सुख का भरपूर आनन्द प्राप्त कर पाने में वह पूरी तरह सक्षम हो सके.
फोरप्ले के सहारे अपनी सेक्स ड्राइव को बढ़ाने के लिए व्यक्ति को सेक्स करने से पूर्व कम से कम 15 से 20 मिनट तक फोरप्ले अवश्य करना चाहिए क्योंकि यौनांगों को पूरी तरह उत्तेजित करने का यह बहुत ही आसान और बेहतरीन तरीका होता है तथा ऐसा करने से सेक्स करने के दौरान बहुत ही बेहतरीन आनन्द की अनुभूति भी होती है तथा इसके साथ ही बहुत देर तक सेक्स सम्बन्ध बनाए रखने में भी उसे काफी मदद मिलती है और इस दौरान सेक्स करने का प्रदर्शन भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से सम्भव हो पाता है.
सेक्स करने के दौरान बेहतरीन यौन सुख की प्राप्ति सम्भव हो सके इसके लिए फोरप्ले करना एक बहुत ही उत्तम आवश्यक और आसान प्रक्रिया होती है क्योंकि इस प्रक्रिया को सेक्स करने से पूर्व करने पर सेक्स करने के दौरान जिस प्रकार के अलौकिक आनन्द की अनुभूति होती है वह बहुत ही अनुपम होता है और इसके साथ ही फोरप्ले करने की वजह से सेक्स ड्राइव को बढ़ाने में भी बहुत हद तक मदद मिलती है
Comments